
गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के ददरी घाट पर गंगा नदी में डूबे युवक की तलाश जारी है। राविन निगम (26 वर्ष), पुत्र राजेंद्र निगम, निवासी भदोखरा नवादा, बिहार, दिनांक 10 मार्च 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे गंगा नदी में डूब गया, जिसके बाद से वह लापता है।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय गोताखोरों और प्रशासनिक टीम ने शव की तलाश शुरू की। जाल डालकर भी युवक को खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आज 11 मार्च 2025 को वाराणसी से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया, जो विशेष उपकरणों की मदद से खोज अभियान चला रही है। मौके पर आपदा विशेषज्ञ, नायब तहसीलदार पंकज उपाध्याय, स्थानीय पुलिस और परिजन मौजूद हैं। प्रशासन और राहत दल लगातार युवक के शव की तलाश में जुटे हुए हैं।