जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां गाज़ीपुर के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार की अध्यक्षता में 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के नेतृत्व में कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार,डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र की उपस्थिति में स्वयं सेवक सेविकाओं को मतदाता शपथ कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.मदन गोपाल सिंहा ने लोकतंत्रात्मक शासन प्रणाली में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित लोगों से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील की। प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने सभी शिक्षार्थियों को लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में अपनी सक्रिय भूमिका हेतु ईमानदारी पूर्वक लगने का आहवान किया।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री द्वारा शपथ ” हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ” दिलाई गई। शपथ पश्चात अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह ने स्वयंसेवियों को मतदाता बनने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि जिन शिक्षार्थियों की आयु 18 वर्ष हो चुकी है वे मतदाता अवश्य बने और मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराकर अनिवार्य मतदान अवश्य करें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र, कैप्टन डॉ.अंगद प्रसाद तिवारी ने स्टेशन बाजार में रैली निकालकर लोगों को मतदान अवश्य करने हेतु अनुरोध किया। इस अवसर पर डॉ.सुनील कुमार चौधरी, डॉ.लालचंद पाल, डॉ.बिपिन कुमार, डॉ.अखिलेश कुमार जायसवाल, सूरज कुमार जायसवाल, कमलेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।