जमानियां। तहसील के सामने स्थित रामलीला मंच पर श्री प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को दूसरे दिन भी बरूईन गांव में हुए हत्या कांड में निर्दोष को फर्जी फसाने के विरोध में सीओ जमानियां के विरूद्ध जम कर नारे बाजी की और कई गंभीर आरोप लगाये।
रामलीला मंच पर सुबह करीब 11 बजे प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता और उनके समर्थक रामलीला मंच पर बैठे रहे। इस दौरान धरना पर बैठे लोग सीओं जमानियां के विरूद्ध जम कर नारे बाजी करते रहे। धरना में बोलते हुए नगर पंचायत दिलदारनगर के पर्व चेयरमैन रमाशंकर फौजी ने सीओ पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दलालों से सांठ गांठ कर गरीबों पर अनर्गल मुकदमा दर्ज कर सताने का कार्य कर रहे है। कहा कि जब तहसील पर बैठे सीओं के पास कोई फरियादी अपने फरियाद लेकर जाता है तो उनकी बातों को सुनने‚ समझने के बजाये उनके साथ अभद्रता करते है। कहा कि सरकार की प्राथमिक्ता है की गुड गर्वनेश लेकिन ये गुड इनकम के सिद्धांत पर कार्य कर रहे है। वही अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त सीओं का तत्काल बरखास्त कर उनकी सम्पत्ति की जांच की जाए। पुलिस द्वारा फसाये गये निर्दोष विनोद गुप्ता‚ सतेन्द्र शर्मा उर्फ विक्की शर्मा कि तत्काल रिहायी हो और उन्हें बाई इज्जत बरी किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्य आरोपीयों को पकड़ने के बजाये निर्दोषों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है। कहा कि यदि मांगों को नहीं माना गया तो संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि सीओं जमानियां द्वारा अवैध धन उगाही की जा रही है‚ पशु तस्करी से लेकर सभी प्रकार के अपराध में उनकी हिस्सेदारी है। जिसकी जांच की जानी चाहिए और दोषी सीओं को विरूद्ध कार्यवाही होनी चाहिए । कहा कि लोकतंत्र में लोकतांत्रिक तरीके से धरना दे रहे लोगों पर मुकदमा करने की चेतावनी सीओं द्वारा ठिक नहीं है। कहा कि सीओं को तत्काल हटाया जाए और इसकी निष्पक्ष जांच काायी जाए। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तक तक धरना जारी रहेगा। धरना की सूचना पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच कर धरना पर बैठे लोगों से वार्ता कर धरना की मांगों को सूना और धरना समाप्त कराने की कोशिश की लेकिन धरनारत लोग अपनी मांग पर अडे रहे। इस अवसर पर पूर्व भाजपा प्रत्याशी बीके द्वीवेदी‚ सोनी गुप्ता‚ गणेश वर्मा‚ पीजी कॉलेज का पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सोनू कुमार‚ संजय गुप्ता‚ बीके द्विवेदी‚ सुनील गुप्ता‚ छोटे लाल चौहान‚ शहजमां खां‚ नीरज वर्मा‚ भरत गुप्ता‚ अमित कुमार‚ दिलीप कुमार‚ चन्दन कुमार‚ कमलेश सहित दर्जनों लोगों के साथ महिलाएं भी शामिल रहे। संचालन भाजपा मंडल महामंत्री अनिल कुमार गुप्ता ने किया।
लगाई गुहार
अभियुक्त विनोद गुप्ता की पत्नी मंजू देवी और विक्की की माता माधूरी देवी ने धरना के दौरान उपजिलाधिकारी से दोनों के निर्दोश होने की गुहार लगायी और दोनों की रिहायी करने की बात कही। जिस पर उन्होंने सभी समस्याओं को लिखित में मांगा और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यवाही का अशवासन दिया।