आटो के उड़े परखच्चे, सात लोग घायल,पांच गंभीर रेफर

आटो के उड़े परखच्चे, सात लोग घायल,पांच गंभीर रेफर

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर मोहल्ला स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरूवार कि दोपहर करीब 1:30 बजे ट्रेक्टर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें सात लोग घायल हो गये। वही पांच को गाजीपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटि है ।

जानकारी के अनुसार नगर से गाजीपुर कि ओर जा रहे ऑटो को बगल से गाजीपुर कि ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने धक्का मार कर मौके से फरार हो गया। जिससे ऑटो असंतुलित हो कर गाजीपुर से जमानियां कि ओर आ रही दूसरे ट्रेक्टर से टकरा गयी और क्षतिग्रस्त हो गयी। आस पास मौजूद लोगों ने घटना कि सूचना पुलिस को दी और ऑटो में सवार चालक सहित सात लोगों को किसी तरह से बाहर निकला। घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नगर के लोगों कि सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। वही घटना कि बाद घायल ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेक्टर और ऑटो में टक्कर हुई है जिसमें सात लोग सुनीता देवी (30) पत्नी संतोष राम निवासी कालनपुर‚ सुनील चौधरी (30) निवासी ताजपुर मांझा‚ मुन्नी (40) पत्नी महेन्द्र खरवार निवासी सब्बलपुर‚ रम्भा देवी (46) शिवशंकर निवासी हरपुर‚ ओमानंद (30) पत्नी संतोष निवासी हरपुर‚ मीरादेवी (45) पत्नी देवचन्द निवासी सब्बलपुर एवं चालक गोविन्द भक्त (25) निवासी ताजपुर मांझा घायल है। जिसमें से चालक को हल्की चोटे आई थी जो मौके से फरार हो गया है। शेष घायलो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। इस संबंध मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डां रूद्रकांत सिंह ने बताया कि छ लोग इलाज के लिए आये थे सभी का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। जिसमें से सुनीता‚ ओमानंद‚ रम्भा देवी‚ सुनील कुमार‚ मीरा देवी कुल पांच लोगों कि हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।