
गाजीपुर। जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शकील कुरैशी उर्फ मुन्ना गैंग के सक्रिय सदस्य बेलाल कुरैशी उर्फ बेलाल अहमद की लगभग 18 लाख 71 हजार 500 रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की। यह कार्रवाई जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा पारित आदेश एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की संस्तुति के आधार पर की गई। कुर्क की गई संपत्ति मौजा चौकिया, परगना व तहसील गाजीपुर स्थित है, जो बेलाल कुरैशी के नाम पर दर्ज है।
उक्त अचल संपत्ति आराजी संख्या 458अ और 458ब, कुल रकबा 0.9780 हेक्टेयर में से 0.0197 हेक्टेयर (197 वर्ग मीटर) क्षेत्रफल की है, जिसे अभियुक्त ने विक्रेता कासिम खां से क्रय किया था। संपत्ति की अनुमानित बाजारू कीमत 18 लाख 71 हजार 500 रुपये आंकी गई है। बेलाल कुरैशी पर पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मु0अ0सं0-432/2023 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व गौहत्या निवारण अधिनियम और मु0अ0सं0-581/2023 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। गैंग का संचालन शकील कुरैशी उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल जलील कुरैशी, निवासी सरायगली, जेरकिला थाना कोतवाली, गाजीपुर द्वारा किया जा रहा है। गैंग के सदस्य लोक व्यवस्था को भंग करने, अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित करने और समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। अभियुक्त बेलाल कुरैशी द्वारा इन्हीं अपराधों के माध्यम से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया गया है। इस कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी नगर, तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस बल एवं राजस्व विभाग की टीम शामिल रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।