नही मिला शव,भाई ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

नही मिला शव,भाई ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के बड़ेसर स्थित मुख्य नहर में युवक के डूबने की सूचना पर बीते मंगलवार की सुबह से ही हलकान पुलिस तमाम कोशिश के बाद भी युवक का शव बरामद नहीं कर पाई है और लापता युवक के परिजनों ने गुमशुदगी का तहरीर बुधवार कि रात दी। जिस पर पुलिस खोजबीन में जुट गयी है।

ज्ञात हो कि पुलिस की ओर से गुरूवार को भी नहर सहित आस पास के इलाकों में युवक का तलाशी अभियान जारी रहा लेकिन सफलता नहीं मिली। हॉलाकि लापता युवक सोनभद्र जनपद के पटना गांव निवासी अखिलेश कुमार विश्वकर्मा (40) का कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद गुरूवार कि सुबह लापता युवक का भाई दिनेश कुमार पुत्र हीरालाल ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करायी और भाई की बरामदगी करने के लिए गुहार लगायी। ऐसे में अब पुलिस शौच के बाद युवक के नहर में डूबने की सूचना कहीं फर्जी तो नहीं इसको लेकर भी जांच कर रही है। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवक के नहर में डूबने की सूचना मिली थी। जिस पर नहर को बंद करा कर उसकी तलाश की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चला। बताया कि नहरों का दायरा भी सीमित है‚ ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि यदि वास्तव में युवक नहर में डूबा है और डूबने से उसकी मौत हुई है तो उसका शव नहर में ही होना चाहिए था लेकिन शव नहीं मिला। जिसके बाद लापता युवक के भाई ने तहरीर दी है जिसे दर्ज लिया गया है। पुलिस अन्य पहलूओं पर भी जांच कर रही है और पुछताछ का तौर जारी है।