अतिक्रमण हटवाने के लिए दिया पत्रक

अतिक्रमण हटवाने के लिए दिया पत्रक

जमानियां। क्षेत्र के राघोपुर गांव स्थित सरकारी खलिहान कि भूमि पर अतिक्रमण से परेशान युवाओं ने जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में मंगलवार को उपजिलाधिकारी को संबोधित पत्रक तहसीलदार को सौंपा। जिस पर तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने तहसीलदार को अवगत कराया कि खलिहान के नाम पर दर्ज गाटा संख्या 164 रकबा 0.549 हेक्टेयर पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा भैंस‚ गोबर आदि रख कर कब्जा कर लिया गया है। जिस पर बीते 40 वर्षो से गांव के युवा खेलने तथा किसान खलिहान में अनाज रखने का कार्य करते आ रहे है। बीते कुछ वर्षो से गांव के कुछ व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है। जिसे जनहित में खाली कराया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने इस भूमि कि पैमाइश कराने का आग्रह किया और तहसीलदार आलोक कुमार को गांव के चार दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्रक सौंपा । जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी और पैमाईश कर भूमि को चिन्हित किया जाएगा। कहा कि यदि सरकारी भूमि पर कोई अतिक्रमण करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर संजय यादव‚ अजय यादव‚ हीरा लाल यादव‚ अविन्द‚ श्रवण‚ बसंत कुशवाहा‚ अमरजीत‚ पंकज‚ चंदन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।