सीओं का स्थानांतरण – दो सप्ताह के लिए धरना स्थगित

सीओं का स्थानांतरण – दो सप्ताह के लिए धरना स्थगित

जमानियां। तहसील के पास स्थित रामलीला मैदान के चबुतरे पर रविवार को तीसरे दिन भी पिता समाज सेवी श्रीप्रकाश उर्फ मुन्‍ना दादा के हत्‍यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुत्र अखिलेश और वीर बहादुर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना को क्षेत्र के लोगों सहित विभिन्न संगठनों का भी खुला समर्थन मिल रहा है। वही पुलिस अधीक्षक ने सीओं जमानियां का स्थानांतरण कर दिया गया है और दो सप्‍ताह की मोहलत मांगी। जिस पर धरना स्‍थगीत किया गया।

अखिल भारतीय क्षत्रि‍य महासभा के जिलाध्‍यक्ष राज कुमार सिंह ने कहा कि पिडित परिवार बीते दो माह से मौन साधे हुए है और पुलिस के आश्वासन की घुट्टी पीते रहे है। लेकिन अब सब्र का बांध टुट गया है । वही पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने धरने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस से मुन्‍ना दादा के अच्‍छे रिस्‍ते रहे है और पुलिस की वजह से उन्हें बदनामी भी झेलनी पड़ी है। बावजूद इसके पुलिस उनकी हत्‍या के दो महीने बीतने के बाद भी अब तक हत्‍यारों की गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है। तो पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा होना लाजिमी है। कहा कि सीओं से जिस परिवार का अच्‍छा, पारिवारिक संबंध हो ओर उसके कातिल का पता लगाने में दो माह बित जाये और थक हार कर पीडित परिवार धरने पर बैठने को मजबूर हो जाए। यह पुलिस के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि जिस रास्‍ते में दादा की हत्‍या हुई है वहां के लोगों में अभी तक सहमें हुए है और उनके मन से भय निकल नहीं पा रहा है। उनके संबोधन के दौरान ही मुकदमा का विवेचना कर रहे विवेचक क्राइम ब्रांच प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी और स्‍थानीय कोतवाल हेमंत कुमार सिंह धरना स्‍थल पर पहुंचे। इस दौरान अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि हत्‍या के खुलासा के बहुत करीब है और दो सप्‍ताह के अंदर खुलासा कर दिया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि सीओं जमानियां आर.बी. सिंह का स्‍थानांतरण बीती रात कर दिया गया है। उनके स्‍थान पर तेज बहादुर सिंह को जिम्‍मेदारी सौंपी गयी है। जिसके बाद पुत्र अखिलेश सिंह और वीर बहादुर सिंह धरना को दो सप्‍ताह के लिए स्‍थगीत करने की घोषण की और यदि दो सप्‍ताह में खुलासा नही हुआ तो थाना, तहसील का घेराव के साथ चक्‍का जाम करने की चेतावनी दी। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव, पूर्व सपा जिलाध्‍यक्ष सुदर्शन यादव, ग्राम प्रधान अशोक कुमार राय, रणजीत सिंह आदि ने धरना को संबोधित किया। इस अवसर पर गोपाल राय, जय प्रकाश गुप्‍ता, राम प्यारे, बबलू सिंह, महेंद्र सिंह, हबीबुल्ला, बबलू सिंह, गजाधर पाल.विनोद सिंह, महेंद्र सिंह, कादिर राईन, मोहन यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

पूर्व में प्राचीन रामलीला समिति के अध्‍यक्ष ने भी दी थी सीओ के खि‍लाफ पत्रक

वही सीआे आरबी सिंह के स्‍थानांतरण के बाद व्यापारीयों सहित क्षेत्र के लोगों ने मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार किया। प्राचीन रामलीला समिति के अध्‍यक्ष जय प्रकाश गुप्‍ता ने सीओं के स्‍थानांतरण करने पर पुलिस अधीक्षक का आभार व्‍यक्‍त किया।