जमानिया। कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपने भाई पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गीता सिंह ने अपनी तहरीर में बताया कि वह अपने मायके, जमानिया स्टेशन अपनी मां से मिलने आई थीं। इस दौरान उनका भाई त्रिभुवन सिंह उग्र हो गया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए अपमानित करने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके भाई ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस से मेडिकल जांच कराने और मामला दर्ज करने की मांग की है। तहरीर के अनुसार, यह घटना 14 जनवरी 2025 की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद है महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।