प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी

प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के नरियांव गांव में चकरोड़ पर से अतिक्रण हटाने को लेकर ग्रामीणो ने गुरूवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जम कर प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव दक्षिण ओर स्थित चकरोड सरकारी दस्तावेज़ में दर्ज है। बावजूद इसके प्रशासन मौन साधे हुए है और अधिकारी कर्मचारी कोरम मात्र पूरा रहे है। चकरोड संख्या 1107 पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा धीरे–धीरे अतिक्रमण लिया गया है। वर्तमान समय में जब ग्राम प्रधान द्वार चकरोड़ निर्माण का कार्य कराना शुरू किया तो दबंग लोगों ने निर्माण कार्य रोक दिया गया। जिसके बाद से ग्रामीणो ने तहसील दिवस पर 05 मार्च‚ 15 सितंबर और 06 अक्टुबर को प्रार्थना पत्र देकर इसकी शिकायत की गयी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। कार्यवाही न होने से क्षुब्ध हो कर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग के बन जाने से ग्रामीणों को गांव मुख्य पर पहुंचने में सहुलियत मिलेगी लेकिन अधिकारी कर्मचारी सूनने को तैयार नही है। चेताया कि जल्द इस चकरोड कि समस्य को दूर नहीं किया जाता है तो तहसील मुख्यालय के बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों को आरोप है कि मौके पर पहुंचे अधिकारी कर्मचारी मामले का निस्तारण के बजाय लिपा–पोती कर रहे है। जो ठिक नहीं है। इस अवसर पर रमेश कुमार मार्य, आलोक कुशवाहा, आनन्द कुमार, नितीश, विपिन, टिप्पू, विवेक, गोपाल, बजरी, चिन्ता देवी‚ मनीषा देवी‚ मंजू देवी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।