लग्जरी वाहनो में भी हो रही है तस्करी

लग्जरी वाहनो में भी हो रही है तस्करी

जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बड़ेसर गांव स्थित दैतरावीर बाबा मंदिर के पास से रविवार की रात लगभग ग्यारह बजे पुलिस ने 189 पाउच नाजायज अंग्रेजी शराब 8 पीएम  व एक्स यू वी वाहन के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ कर कोतवाली ले आयी और मुo अo सo 69/2020 धारा 60/72 E X एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

 इस दौरान पुलिस ने बताया कि जरिये मुखबिरी सुचना मिली कि तलासपुर मोड से अभईपुर डेवढ़ी होते हुवे बिहार को वाहन में शराब लेकर दो अभियुक्त शराब की तस्करी करने जा रहे है। जिस पर कोतवाल राजीव कुमार सिह मुखबिर के बताये रास्ते पर पहुचे। सामने से आ रही एक्स यू वी गाड़ी को रोकवाया और और पुछताछ करने का प्रयास किया तो वाहन  को लेकर अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस ने वाहन की घेरा बंदी कर पकड़ा और तलाशी के दौरान 189 पाउच नाजायज अंग्रेजी शराब 8 P M बरामद की गयी। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिह ने बताया कि इस धर पकड़ में आबकारी टीम के साथ कार्रवाई की गयी। जिसमें एक्स यू वी गाड़ी में सोनू कुमार पुत्र राधा कृष्ण सिंह निवासी लेरुआ थाना सासाराम जनपद रोहतास बिहार व राहुल पुत्र सत्येन्द्र निवासी कझाय थाना विक्रमगंज जनपद रोहतास बिहार के शराब के साथ मौजूद थे। दोनों तलासपुर मोड़ से अभईपुर डेवढ़ी के रास्ते नाजायज शराब बिहार ले जाने वाले थे। इनकी गाड़ी से 189 पाउच अंग्रेजी शराब 8 पीएम बरामद की गयी है और नियम संगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। इस टीम में   कोतवाली राजीव कुमार सिंह, उपनिरिक्षक सुनील कुमार तिवारी, कांस्टेबल मंगल यादव‚ बलवंत पाण्डे व अभिजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।