सामाजिक संस्था ने चलाया स्वच्छता अभियान

सामाजिक संस्था ने चलाया स्वच्छता अभियान

कंदवा चन्दौली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर सामाजिक संस्था रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति ने समिति के मार्गदर्शक सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और समिति के मुख्य संरक्षक राहुल तिवारी के मार्गदर्शन में बृहस्पतिवार को तीन दिन लगातार स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के पहले दिन समिति ने बरहनी विकास खण्ड के पौनी गांव में स्वच्छता अभियान चलाया और गांव की गलियों की साफ सफाई किया।
इस अवसर पर समिति के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे। कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत किया था। जब से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है तब से स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचाने और जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इस दौरान धीरेंद्र सिंह, विवेक श्रीवास्तव, मदन मौर्या, बबलू राजभर, मनीष, आशुतोष सिंह, साहब यादव, बृजेश, अजीत राजभर आदि लोग रहे।