मृतक के पुत्र ने खोला पुलिस के खिलाफ मोर्चा

मृतक के पुत्र ने खोला पुलिस के खिलाफ मोर्चा

जमानियां। नगर के तहसील मुख्‍यालय स्थित रामलीला मैदान में शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता 48 वर्षीय श्रीप्रकाश सिंह उर्फ मुन्‍ना दादा हत्‍या कांड के आरोपीयों की गिरफ्तारी एवं सीओं के स्थानांतरण को लेकर उनके पुत्र और समर्थक अनिश्‍चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी और पुलिस पर मृतक के समर्थकों ने गंभीर आरोप लगाये और नारे बाजी की।

ज्ञात हो कि क्षेत्र के बुढाडीह गांव के पास लावा छावा माईन पर बने सडक किनारें 12 अक्टूबर की शाम हुए सामाजिक कार्यकर्ता सीओ के करीबी 48 वर्षीय श्रीप्रकाश सिंह 48 (मुन्ना दादा) की गोली मार कर हत्‍या कर दी गयी थी। जिसको लेकर पुलिस के उदासीन रवैये को देखते हुए मृतक के पुत्र वीर बहादुर सिंह ने क्षेत्राधिकारी और पुलिस विभाग के खिलाफ मौर्चा खोल दिया गया । शुक्रवार को रामलीला मैदान में धरना को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि दो महीने बीतने को हैं और अभी तक पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी से कोसो दूर। इतना ही नहीं अब तक पुलिस हत्या के कारण का भी पता नहीं कर पाई है। जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है। परिवार सहित क्षेत्र के लोग हत्‍या के खुलासे को लेकर नाउम्मीद होते जा रहे हैं। जिस कारण से परिवार के लोग अब खुल कर स्थानीय पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रही है और पुलिस आरोपीयों की तलाश में रूचि नहीं दिखा रही है। मृतक के परिजनों का का आरोप है कि पुलिस ने इस हत्याकांड की फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जबकि हत्यारे खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हो सकता है कि बेखौफ हत्यारे किसी और के हत्या की साजिश भी रच रहे हों । इस दौरान धरना पर बैठे लोगों ने जम कर सीओं और पुलिस विभाग के विरूद्ध नारेबाजी की। धरनारर्थ लोगों ने सीओं पर अवैध धनउगाही का आरोप भी लगाया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अभईपुर बबलु सिंह, बसपा नेता गोपाल राय, रणजीत सिंह, राम प्‍यारे सिंह, धर्मचन्‍द खरवार, रामध्‍यान राम, हरीहर खरवार, अखिलेश सिंह, त्रिलोकी नाथ यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।