
गाजीपुर। जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने गुरुवार को शादियाबाद थाने का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण हाल ही में एक दर्जन थानाध्यक्षों के स्थानांतरण के बाद किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसपी डॉ. राजा ने थाना परिसर के कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, भोजनालय, बैरक, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार एवं अपराध रजिस्टर की गहनता से जांच की। उन्होंने थाने में अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं सफाई व्यवस्था की सराहना की। थाने में बेहतर प्रबंधन मिलने पर प्रभारी निरीक्षक, हेड मुहर्रिर एवं उनकी टीम को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के चौकीदारों को साफा व टॉर्च भी वितरित किए गए। निरीक्षण के दौरान थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों में हलचल देखी गई, जबकि एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को कुशल कार्यप्रणाली बनाए रखने और जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने के सख्त दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी का यह दौरा पुलिसिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।