एस पी ग्रामीण ने थानाध्यक्षों की ली क्लास

एस पी ग्रामीण ने थानाध्यक्षों की ली क्लास

नगसर(गाजीपुर)। स्थानीय थाने पर मंगलवार की देर रात अचानक एस पी ग्रामीण अनिल कुमार झा ने पहुंचकर जमानिया सर्किल के सभी थानों के थानाध्यक्षों का क्लास लिया जिसमे थानावार लम्बित विवेचना संबंधी जानकारी लिये और सन्तोषजनक कार्यवाही नही होने पर नाराजगी जताई।

जमानिया में बढ़ते अपराध पर सख्ती से निपटने और सबको अपराधमुक्त वातावरण बनाने का निर्देश दिया। सुहवल में बालू माफियाओं का खेल तो गहमर में शराब की तस्करी पर फटकार लगाई और कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगा ।आगे होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था ठीक रखने का निर्देश दिया इसके बाद थानावार सबके कागजो का निरीक्षण करने के बाद सबसे हर स्तर पर पैनी नजर रखने को कहा। वही नगसर थाने में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को जल्दी ही जनसहयोग और सरकारी व्यवस्था से ठीक करने का आश्वासन दिया। मीटिंग में सी ओ जमानिया हितेश कृष्ण, जमानिया थाना प्रभारी रविन्द्र भूषण, दिलदारनगर प्रभारी कमलेश पाल,गहमर प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय, सुहवल थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह, रेवतीपुर प्रभारी राजेश बहादुर सिंह तथा नगसर थाना प्रभारी अवधेश सिंह मौजूद रहे।