सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा कार्यकर्त्ताओं ने भरा हुंकार,दिया पत्रक

सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा कार्यकर्त्ताओं ने भरा हुंकार,दिया पत्रक

सेवराई(गाजीपुर)। विधानसभा जमानिया के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह के अगुवाई में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून व केंद्र – प्रदेश सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल व प्रदेश सरकार के संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह को सौंपा।

पत्रक के माध्यम से कहा गया कि आज पूरा देश और प्रदेश भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों की वजह से आग की तरह जल रहा है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता के लोगों ने नागरिक संशोधन बिल एनआरसी – सीएजी बिल वापस लेने की मांग करते हुए किसानों द्वारा धान की पराली जलाने पर किसानों पर हो रहे मुकदमे वापस लेने एवं किसानों के धान की खरीदारी करने के साथ-साथ महंगाई , भ्रष्टाचार, छात्र , किसानों , व्यापारियों जनप्रतिनिधि द्वारा समाज की आवाज उठाने पर उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी देने के अलावा जो मुकदमे लादे गए हैं उन्हें वापस लिया जाए । नहीं तो हम समाजवादी पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे।समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता हाथों में तख्ती पर स्लोगन लिखे हुए हाथों में लेकर पूरे सतरामगंज बाजार घूमते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए तहसील मुख्यालय में पहुंचकर उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। इस दौरान पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि जमानिया विधानसभा के अलावा गाजीपुर के किसानों की धान के पराली का धुआं दिल्ली एवं लखनऊ तक जा रही है । लेकिन उसी खेतों में बेटी बहू को जलाया जा रहा है उसकी धुआं बगल के थाने तक भी नहीं जा पा रही है उन्होंने कहा कि किसानों के पराली जलाने की धुआं से प्रदूषण नहीं फैल रहा है बल्कि शहर के करखानो एवं कंपनियों के निकली धुँआ से प्रदूषण हो रहा है आज चारों तरफ आरजकता का माहौल है लोग भय में जी रहे हैं।इस मौके पर रणजीत सिंह यादव, गुलाम मजहर खां, उपाध्यक्ष अबू बकर खान, जिला पंचायत सदस्य जमशेद खान, पूर्व प्रधान सरफराज खान, प्रधान गुफरान खान, प्रधान इंग्लिश खान, शमशाद खान, तौकीर खान, पूर्व प्रमुख कलाम खां, अकबर खान, इकबाल खान, पप्पू प्रधान, विनोद पांडे, कादिर अंसारी, धर्मेंद्र पांडे, राम दुर्गा चौरसिया, एजाज खान, सब्बू खां, नौशाद खां , सरफराज खां, मिनहाज खान, अकील ,श्रीराम यादव, रजनीकांत ,बेचन ,मेराज खां आदि लोग मौजूद रहे।