8 से 31दिसम्बर तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू

8 से 31दिसम्बर तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू

जमानियां। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल विभाग ने 8 दिसंबर से स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के परिचालन शुरू करने की घोषणा की है। जिसका ठहराव पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच प्रत्येक स्टेशन पर होगा। गौरतलब हो कि डाला छठ पर्व को लेकर रेलवे ने 21 नवंबर को पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक मेमों स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। जिसे 30 नवंबर को बंद कर दिया गया।

जिसके बाद रेल यात्रियों ने लोगों की सुविधा के लिए इसे
पुनः चलाने की लगातार मांग की। जहां रेल यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल विभाग ने पुनः 8 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूर्व की तरह मेमू स्पेशल पैसेंजर चलाने का निर्णय लिया है। जिसके क्रम में ट्रेन नं 03229 मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन जमानियां स्टेशन पर डीडीयू स्टेशन के लिए दोपहर 12:03 बजे तथा पटना के लिए ट्रेन नं 03230 शाम 3:48 बजे स्थानीय स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन नं 03229 व 03230 स्पेशल पैसेंजर मेमू ट्रेन पटना से चल कर बक्सर, दिलदारनगर, जमानियां, गहमर, भदौरा सहित सभी स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी। जो 8 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण के बीच इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन फिर से शुरू होने से किसान,
व्यापारियों व दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा कोविड स्पेशल मेमु पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 8 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पटना से डीडीयू जंक्शन के बीच शुरू किया गया है।