टीकाकरण से वंचित गर्भवती माताओं और बच्चों के लिए 1 नवंबर से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

टीकाकरण से वंचित गर्भवती माताओं और बच्चों के लिए 1 नवंबर से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

गाजीपुर। कोविड-19 महामारी की वजह से टीकाकरण से वंचित गर्भवती माताओं और बच्चों के लिए 1 नवंबर से 31 जनवरी तक विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।

जिसको लेकर 29 अक्टूबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में जनपद के समस्त चिकित्सा अधिकारियों और बीपीएम( जिला कार्यक्रम प्रबंधक) का एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस टीकाकरण अभियान के लिए 1749 गर्भवती महिलाओं और 6204 टीकाकरण से वंचित बच्चों को चिन्हित किया गया है। इस विशेष टीकाकरण अभियान में कोविड-19 के दौरान वह बच्चे जो कुछ टीकाकरण से वंचित रह गए, साथ ही ऐसे बच्चे जिन्हें कोई भी टीका नहीं लगा उन सभी को चिन्हित कर लिया गया है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते लगाए गए लॉक डाउन की वजह से बहुत सारे बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए। साथ ही गर्भवती माताएं भी इस टीकाकरण से वंचित रह गई। उनके लिए यह विशेष टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शासन के निर्देश पर 1 नवंबर से शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान के लिए टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर भ्रमण कर इनका डाटा एकत्र किया है। जिसमें 0 से 1 साल के बच्चों की संख्या 1.04 लाख है। तो वही 1 जनवरी 20 से अब तक के बच्चों की संख्या 89307 है जिसमें से टीकाकरण से वंचित बच्चों की संख्या 6204 है। जिन्हें प्रत्येक सोमवार को गांव स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा। इस विशेष अभियान के दौरान बीसीजी, ओरल पोलियो , पेंटा, पीसीबी, एमआर ,और डीपीटी आदि जीवन सुरक्षा टीके लगाए जाएंगे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि इस विशेष टीकाकरण अभियान के लिए गांव स्तर पर एएनएम,आशा तथा आंगनबाड़ियों के द्वारा ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस जो बुधवार व शनिवार को आयोजित होने वाले टीका सत्रो पर आने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं का वजन भी किया जाएगा। साथ ही इन सभी को पोषाण से संबंधित जानकारियां भी दिया जाएगा।