सपा की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

सपा की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

जमानियां। स्थानीय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में मासिक बैठक संपन्न हुईl

इस दौरान बैठक की अध्यक्ष कर रहे विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि आज सरकार सभी विकाश के मुद्दों पर फेल है। इस सरकार को विकाश से कोई लेना देना नही है। चारो तरफ अराजकता का माहौल कायम है वही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशानुसार सभी बूथों का पुनर्गठन किया जा रहा है। बहुत से वार्डो का गठन हो चुका है और जो भी बूथ गठन के लिए शेष रह गया है उसे तत्काल गठन करके उपलब्ध करा दे। वही बैठक को सम्बोधित करते हुये महासचिव उर्मिलेश पाण्डेय ने कहा कि बेलगाम सरकार बेलगाम के नुमाइंदे पूरी तरह से बेलगाम हो गये है। उसी का नतीजा है दिलदारनगर कांड। वही उन्होंने कहा कि दिलदारनगर निवासी सलीम कुरैशी के घर रात में पुलिसिया उत्पीड़न का हम सभी लोग पुरजोर विरोध करते है और हम समाजवादी लोग उस पीड़ित परिवार के साथ है और यथा सम्भव पार्टी इनकी सभी तरह की वाजिब मदद करती रहेगी। वही पूर्व प्रमुख दयाशंकर यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है । चारो तरफ हहाकार मचा हुआ है। इस सरकार में सभी वर्ग के लोग बेबस व लाचार है। सबकी निगाहें अखिलेश यादव पर टिकी हुई है और आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को हराकर अखिलेश यादव की सरकार बनाकर उनके कुकर्मो का जबाब देगी।
इस मौके पर अबूबकर खाँ बेचन, मेराज खाँ, बसंत यादव,सद्दाम खाँ, रामाश्रय यादव,अशोक सिंह, अम्बरीश यादव, रमेश चौहान, जावेद खाँ, रजनीकांत यादव, प्रमोद यादव, रिशु यादव, बीरेंद्र यादव, रिशु यादव, शिवबचन यादव आदि लोग मौजूद रहे।