राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथराव और तोड़फोड़

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथराव और तोड़फोड़

जमानियां। स्थानीय नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दूकान पर बुधवार की देर शाम करीब 7:30 बजे बियर लेने को लेकर विवाद हुआ। जिसमें जम कर ईटा पत्थर चला। एक प्राइवेट वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी और एक अज्ञात युवती घायल हो गयी।

भैदपुर गांव निवासी सोनू ने बताया कि नगर के पावर हाउस के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दूकान पर बियर की बोतल लेने गया था और सेल्समैन से बियर की बोतल मांगा। उस समय वक्त सेल्समैन मुंह धो रहा था और मोबाइल से किसी की वर्ता कर रहा था। जिस पर केन का बीयर युवक दे दिया। जिसके बाद युवक ने उसे केन का बियर वापस कर बियर की बोतल मांगी। उसने दूसरा बोतल दिया और 160 रूपये मांगने लगा। जिस पर किसी बात को लेकर युवक के साथ सेल्समैन की कहा सूनी हुई और युवक को सेल्समैन ने खींच कर अपने केबिन में बैठा लिया। सेल्समैन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और केबिन में बैठे युवक को मारने पीटने लगी। सूचना जैसे ही युवक के परिजनों को हुई तो बड़ी संख्या में महिलयें और पुरूष मौके पर पहुंचे। वही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने लोगों की संख्या को देख कर कोतवाली से पुलिस को बुलवा लिया। जिसके बाद जब युवक का भाई डब्लू उसे छुडवाने पहुंचा तो पुलिस ने उसको भी पीटना शुरू कर दिया। जिस पर परिजनों ने पथराव शुरू कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा तफरी मच गयी। वही जल्दबाजी में पुलिस के एक वाहन से बहादुरपुर गांव की युवती चोटिल हो गयी। हॉलाकि उसका कुछ पता नहीं चल पाया। वही पथराव में एक प्राइवेट वाहन क्षेतिग्रस्त हो गयी। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि शराब की दूकान पर मारपीट एवं पास खड़ी वाहन को क्षतिग्रस्त करने के विरूद्ध दो अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनाें मौके से फरार हो गये थे। जिस कारण से गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। जल्द नियमसंगत धाराओं में गिरफ्तारी कर ली जाएगी।