निःशुल्क स्वेटर पा कर खिल उठे छात्रों के चेहरे

निःशुल्क स्वेटर पा कर खिल उठे छात्रों के चेहरे

जमानियां। विकास खण्ड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हेतिमपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर का वितरण किया गया। सर्द मौसम में स्वेटर मिलने पर बच्चे व उनके अभिभावक काफी खुश हुए। तमाम बच्चों ने उत्साह में तत्काल स्वेेेेटर पहन लिया और अभिभावकों के साथ घर रवाना हो गए।

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लंबे समय तक बंद रहने के बाद परिषदीय स्कूल खुल गए हैं हालांकि अभी बहुत कम बच्चे ही स्कूल जा रहे हैं। वैसे भी बच्चों को उनके अभिभावकों की अनुुुुुुुुुुुमति मिलने के बाद ही स्कूल आनेे दिया जा रहा है। खुलने पर अब परिषदीय स्कूलों में स्वेटर का वितरण किया जा रहा है। शनिवार को कंपोजिट विद्‍यालय छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटा। इसके बाद अपने संबोधन में विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे अब अपने को कमजोर नहीं समझें। उनके लिए सरकार द्वारा भोजन, निःशुल्क किताब कापी, पोशाक व ठंंड से बचने के लिए स्वेटर की व्यवस्था की गई है। बच्चों से अपेक्षा है कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें साथ ही अभिभावकों को चाहिए कि वे भी अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने पर ध्यान दें। इस अवसर पर एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह‚ बीडीओ हरीनरायन‚ प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर सिंह‚ शिवशंकर सिंह‚ ओम प्रकाश िंसह‚ अजय यादव‚ सुनिल सिंह आदि मौजूद रहे।