
जमानियां। दानापुर रेल प्रखंड के अंतर्गत जमानिया रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को ट्रैक के पास आग लगने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह घटना स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित 739 नंबर पिलर के पास हुई।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में तत्काल हरकत आई। RPF के उपनिरीक्षक नवीन कुमार अपने दल-बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उपनिरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि ट्रैक के किनारे आग लगने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि, जब तक RPF की टीम पहुंची, तब तक आग स्वयं ही बुझ चुकी थी। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र का बारीकी से मुआयना किया गया है, ताकि भविष्य में किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके। RPF की टीम ने आसपास के लोगों से भी इस घटना के संबंध में जानकारी एकत्र की और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को दें, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और RPF मामले की जांच कर रही है।