जमानिया। तहसील सभागार में मंगलवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत बैंक कर्मियों एवं गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श कर दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने निर्देश दिया की सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक किया जाय।और उन्होंने कहा कि बैंक संबंधित कहीं किसी प्रकार की समस्या आती तो उसका निराकरण समय से कराया जाए। कि योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी उनके बैंक अकाउंट में सीधे जा सके। आपूर्ति निरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि योजनान्तर्गत आच्छादित लाभार्थी मुख्यतः समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित है। उन्हे निर्धारित पात्रता शर्तो के क्रम में गैस सिलेंडर वितरित किया जाता है। कहा कि वर्तमान समय में करीब 20 हजार लाभार्थी है। जिसमें से करीब 2500 लाभार्थियों का एनपीसीआई नहीं हुआ है। जिससे सब्सिडी का भुगतान नहीं हो पा रहा है। केंद्रीय सब्सिडी का भुगतान आधार कैश ट्रांसफर कम्प्लाइंट एसीटीसी के माध्यम से आधार लिंक खाते में तथा बैंक कैश ट्रांसफर कम्प्लाइंट बीसीटीसी खाते में किया जाता है। उन्होंने प्राप्त आदेशो के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया और जल्द से जल्द खातों को आधार से लिंक करने को कहा । इस अवसर पर तहसीलदार देवेन्द्र यादव‚ अजय कुमार‚ अखिलेश कुमार‚ अभिषेक पाण्डेय‚ दीपक कुमार‚ अमित शुक्ला‚ कुलवीर सिंह‚ मृत्युंजय कुमार‚ सचिन शर्मा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।