सुपरवाइजर तथा बीएलओ की हुई समीक्षा बैठक

सुपरवाइजर तथा बीएलओ की हुई समीक्षा बैठक

जमानिया। त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचक नामावली के बृहद पुनरीक्षण के अंतर्गत विकास खंड जमानिया के सभागार में गुरूवार को समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें समस्त सुपरवाइजर तथा बीएलओ मौजूद रहे।

बैठक में आलोक कुमार तहसीलदार ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 3 जनवरी 2021 तक बीएलओ द्वारा दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किये जाएंगे। कहा कि 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचको के भी दावे स्वीकार किए जाएंगे। नाम सम्मिलित किए जाने के लिए दावा आवेदन पत्र प्रपत्र 2 (प्रारूप 17) पर, किसी प्रविष्टि के विवरण में संशोधन हेतु आवेदन प्रपत्र 3 (प्रारूप 18) पर तथा सम्मिलित नाम पर आपत्ति है, तो प्रपत्र 4 (प्रारूप 19) भरवाया जाएगा। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 4 जनवरी 2021 से 11 जनवरी 2021 तक किया जाएगा। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्रवाई 12 जनवरी 2021 से 21 जनवरी 2021 तक होगी तथा 22 जनवरी को निर्वाचक नामावलिओं का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी हनि नरायण‚ एडीओ पंचायत अरूण दूबे‚ लेखपाल राहुल कुमार आदि सहित सुपरवाइजर तथा बीएलओं मौजूद रहे।