जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर गांव के पास से शनिवार कि देर शाम करीब 9 बजे भैंस चोरी कर ले जा रहे चार अभियुक्तों को पुलिस ने गांव से ही धर दबोचा। तलाशी के दौरान पकड़े गये अभियुक्तों के पास से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद चारों अभियुक्तो को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया। प्रभारी निरिक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चालाये जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कोतवाली में तैनात उपनिरिक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराही गश्त कर रहे थे। इसकी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गांव से चोरी कि भैंस लेकर भागने कि फिराक में है। जिस पर गश्त कर रही पुलिस को सूचना दी गयी और भैंस चोरी कर जा रहे चारों अभियुक्तों को पकड़ कर कोतवाली ले आये। जहां तलाशी के दौरान पकड़े गये अभियुक्तों के पास से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ और अभियुक्तों ने पुछताछ में बताया कि वे लोग भैंस और गांजा को बिहार राज्य बेचने के लिए जा रहे थे। जिस पर पकड़े गये सरफराज‚ अरमान‚ नौशाद‚ निवासीगण बुद्धिपुर एवं विकास यादव निवासी ताजपुर मांझा को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है। पकडने वाली टीम में मेरे अलावा उनि. देवेन्द्र बहादुर सिंह‚ का. रामसवारथ‚ का. प्रभूनाथ‚ का. बलवन्त सिंह‚ का. रत्नेश कुमार‚ का. गोविन्द निर्मल‚ का. मिथिलेश आदि मौजूद रहे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024