प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने दिखाई एकजुटता

प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने दिखाई एकजुटता

मरदह।प्रेरणा ऐप को लेकर 22 सुत्रीय मांगो पर अड़े शिक्षको ने ब्लाक संसाधन केन्द्र के परिसर में बुधवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन का किया तथा जमकर नारेबाजी की।

इस प्रर्दशन में मरदह शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षक संघ,उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ,विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन,तपसा वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने हुंकार भरी।धरने को सम्बोधित करते प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि चाहे अंजाम कुछ भी हो हम गांधीवादी तरीके से ब्लाक स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक अपनी लङाई लङेगे और जीत कर ही चैन लेंगे।उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि जरूरत पङने पर हम अपने पद से भी इस्तीफा देने के लिए तैयार है लेकिन प्रेरणा ऐप अपने मोबाइल में डाऊनलोड नहीं करेंगे।यह हमारे शोषण का इंतजाम सरकार कर रही है।विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि हमारी एकता में बहुत बङी शक्ति है जब सीधे मुंह बात नही बनेंगी तो हम मुंह टेढ़ा करके स्कूल में ताला बंद कर आमरण अनशन करेंगे।तपसा वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष जगदीश हरिजन ने कहां कि जो संगठन की 22 मांगे है उसको सरकार पूरा कर दे तो हमें प्रेरणा ऐप डाऊनलोड करने व क्रियान्वयन में कोई परेशानी नहीं होंगी।आनंद प्रकाश यादव ,वेदप्रकाश पाण्डेय, महेन्द्रनाथ यादव, राजेश भारती, राजीव सिहं राजू, जगदीश नारायण चतुर्वेदी, जगदीश हरिजन, दुनिया राम, अजय कुमार त्रिपाठी, विपिन बहादुर सिहं, आशुतोष सिहं लक्की, पुनित सिहं, विरेन्द्र यादव, सुमन सिहं, गजाला चौधरी, कुनेश्वर यादव, शबनम आरा, सत्यवती मौर्य, कांग्रेस राम, विझुत प्रकाश, राजेश कुमार, हरिशंकर कुशवाहा, दुर्गाप्रसाद सिहं, राजकुमारी यादव, श्रीप्रकाश यादव, शैलेश यादव, रविन्द्रनाथ यादव, राजेश गुप्ता, अजय विक्रम सिहं, अरविन्द सिहं, आशीष यादव, राधेश्याम यादव, अरविन्द कुमार, अरूण कुमार चौहान, मुन्नीलाल, सुधीर सिहं, रणजीत पाण्डेय, रामअवध यादव सहित सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।