जेपी ग्रुप के संस्थापक का आगमन 25 को, तैयारी तेज

जेपी ग्रुप के संस्थापक का आगमन 25 को, तैयारी तेज

जमानियां। क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में 25 जनवरी को देश के बड़े उद्‍योगपति में शुमार जेपी ग्रुप के संस्थापक जयप्रकाश गौड़ का आगमन हो रहा है। जिसको लेकर स्कूल पर हैलिपेट आदि बना कर तैयारी शुरू हो गयी है।

विद्‍यालय के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि देश विदेश अपने उद्‍योग का ख्याति पहुंचाने वाले जेपी सीमेंट, सरदार सरोवर बांध, टेहरी बांध, यमुना एक्सप्रेस वे, जेपी होटल, जेपी हास्पीटल, जल विद्युत परियोजनाओं के अतिरिक्त उच्च तकनीकी शैक्षणिक संस्थानो के संस्थापक जयप्रकाश गौड़ क्षेत्र में आ रहे है। जिसकी अगवानी करने का अवसर विद्‍यालय परिवार को मिला है। जो गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि विद्‍यालय के चेयरमैन एवं पूर्व जेपी ग्रुप के कर्मचारी सर्वानंद सिंह से शिष्टाचारीक मुलाकात है। वे अपने हेलीकाप्टर से स्कूल के प्रांगण में बनाये गये हैलिपेट पर उतरेंगे और मुलाकात कर वापस लौटेंगे। इस बाबत विद्‍यालय के चेयरमैन सर्वानंद सिंह ने बताया कि श्री गौड़ बहुत ही साधारण व जीवट व्यक्तित्व के धनी है। उनका पारिवार से पारिवारिक लगाव है और वह नौकरी के दौरान में भी कभी मुझे कर्मचारी की तरह नही बल्कि छोटे भाई की तरह मानते रहे। उन्होंने उनका स्वागत करना अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बतायी और उनके स्वागत में कोई कोस कसर न रहे इसको लेकर वे स्वयं पूरी तैयारियों का जायजा ले रहे है।