श्रोताओं ने रामकथा का किया रसपान

श्रोताओं ने रामकथा का किया रसपान

सुहवल(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के संत मानदास बाबा मन्दिर परिसर में गौसपुर स्थित अघोर महिला शक्तिपीठ की माता रूद्राणी जी के देखरेख में नौ दिवसीय 25 कुंडीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजित है।

रविवार की देर शाम को रामकथा के दूसरे दिन प्रयागराज की कथा वाचिका रागनी सरस्वती ने श्रोताओं को रामकथा का रसपान कराते हुए कथा वाचिका ने कहा कि भगवान का भक्त से वैसा ही संम्बन्ध होता है जैसा मां का पुत्र से ।भगवान एक मां की तरह पग-पग पर अपने भक्त की रक्षा करते है, श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि अगर राम के स्वरुप को हृद्य में उतार ले,तो उसे प्रभु की भक्ति सहज ही मिल जाती है ।