विनियमन शुल्क जमा करने के उपरान्त ही संचालित होगे ईट-भट्ठे

विनियमन शुल्क जमा करने के उपरान्त ही संचालित होगे ईट-भट्ठे

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी वि0रा0 ने अवगत कराया गया कि ईट भट्ठा सत्र 2020-21 माह अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ है। जिसके अन्तर्गत जनपद मे विभिन्न श्रेणी के साधारण भट्टे तथा जिग- जैग भट्टे संचालित होगे।

शासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि भट्ठा सत्र 2020-21 में ईट
भट्टे का संचालन ईट भट्ठा मालिकों द्वारा विनियमन शुल्क जमा करने के उपरान्त ही किया जायेगा। उन्होने जनपद के समस्त ईट भट्ठा स्वामियों को सूचित किया जाता है, कि ईट भट्टे का संचालन विनियमन शुल्क की धनराशि जमा करने के पश्चात ईट भट्ठा सत्र 2020-21 में ईट भट्ठे का संचालन नियमानुसार किया जाय। यदि किसी ईट भट्ठा स्वामी द्वारा बगैर विनियमन शुल्क जमा किये ईट भट्ठा संचालित करते पाया जायेगा , तो ईट भट्ठा स्वामी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसके लिये वे स्वयं उत्तरदायी होगें ।