बैठक में कमेटी का गठन व कृषि कानून पर किया गया विचार-विमर्श

बैठक में कमेटी का गठन व कृषि कानून पर किया गया विचार-विमर्श

जमानियां। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में कमेटी का गठन व कृषि कानून पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि मजबूत संगठन के द्वारा ही सत्ता को प्राप्त किया जा सकता है। सत्ता ही वह मजबूत चाभी है जिसके द्वारा विकास हो सकता है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए गाँव-गाँव में जाकर लोगों से सम्पर्क करना होगा। उदास व हताश कार्यकर्त्ताओं में उत्साह भरना होगा तथा युवा कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान देना होगा ताकि संगठन मजबूत हो सके। वही ब्लाक अध्यक्ष अशोक सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को नया वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आज देश कठिनाईयों की दौर से गुजर रहा है। नया कृषि विल ने किसानों को हताश और उदास बना दिया। किसानों के चल रहे लम्बे आन्दोलनों के बाद भी सरकार सुनने को तैयार नहीं है जो लोकतन्त्र के लिए शुभ संदेश नहीं है। ऐसी गुँगी बहरी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। उक्त मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रणजीत यादव, पूर्व प्रमुख दयाशंकर यादव, ब्लाक अध्यक्ष द्वय अशोक सिंह, रजनीश यादव, मेराज खाँ, बिरहा गायक रजनीकांत यादव, कृष्णानन्द यादव, पारस यादव, मोबिन अहमद साह, सुरेन्द्र यादव, शिवबच्चन यादव, मिश्री पासी, अनिल पाण्डेय, शाद सिद्दीकी, रेहान सिद्दीकी, आकाश यादव, राजू यादव, मनोज यादव, अरूण यादव, विनोद यादव, जाहिद सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे। संचालन रिषु यादव ने किया।