चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवको की हालत गम्भीर

चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवको की हालत गम्भीर

जमानियाँ। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर ग्राम साईतबांध के पास रविवार की देर शाम तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलो को तत्काल एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ तीनों घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस जॉच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन युवक देर शाम जनपद मुख्यालय की तरफ से रेवतीपुर की तरफ जा रहे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आ गये और चार पहिया वाहन बाइक सवारों को रौंदते हुए फरार हो गए। जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची रेवतीपुर पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजवाया। घायलो की पहचान उतरौली निवासी गंगासागर राम (28) पुत्र जगनरायन, अशोक पासवान पुत्र श्यामनरायन (30), व दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखर निवासी रमेेश राम (27) के रूप में हुई। गंगासागर राम हैण्डपम्प बनाने का कार्य करता था व अशोक मुम्बई में रह कर नौकरी करता था जबकि रमेश गंगासागर के बुआ के लड़के है। गंगासागर की बहन की शादी 20 जून को हुई थी जिससे ये तीनों कलेवा पहुँचाकर घर आ रहे थे। तभी ये भयानक हादसा हो गया। अशोक मां बाप के इकलौते पुत्र है तथा इनके चार छोटे छोटे बच्चे है जबकि गंगासागर दो भाई है। घटना स्थल पर जमानियाँ क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण सहित गहमर, नगसर, सुहवल, रेवतीपुर की पुलिस फोर्स मौजूद रहीं ।