मरदह। स्थानीय थाना क्षेत्र के मटेहूँ गांव में बुधवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। घटना की जानकारी पर पहुँचें मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मालूम हो कि मऊ जनपद के थाना मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के मालव गांव निवासी भोला राजभर ने अपनी पुत्री 22 वर्षीय पूजा राजभर की शादी मरदह थाना क्षेत्र के मटेहूँ गांव निवासी हरिद्वार राजभर के लड़के धनंजय राजभर से जून 2019 को बड़े ही धूमधाम से किया था।शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वालों ने मृतका से दहेज में सोने की जंजीर व रंगील टीवी की मांग करते हुए उत्पीड़न शुरू कर दिये। जिसको पूजा राजभर ने अपने मायके के लोगों को बार बार अवगत कराती रही, जिसको लेकर पंचायत भी हुई लेकिन कोई बात नहीं बनी थी। इसी बात को लेकर बुधवार की रात में मृतका और ससुराल वालों के बीच मारपीट हुई जिसकी जानकारी उसने अपने माता पिता को दी थी। इसी बीच गुरूवार को पूजा की मौत से गांव सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, इस घटना की जानकारी ससुराल वालों ने मायके पक्ष को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग पर अड़ गये। सूचना पर पहुँचें कासीमाबाद सीओ महिपाल पाठक व नायब तहसीलदार डां विराग पांडेय ने कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया।तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। इस संबंध में सीओ कासीमाबाद महिपाल पाठक ने बताया कि मृतका की माता सुभावती देवी के तहरीर पर पति, ससुर, सांस,व दो ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की गुत्थी स्पष्ट होगी। इस मामले में पुलिस ने सास और ससुर को घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया शेष आरोपी की तलाश जारी है।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024