आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी,किसानों में आक्रोश

आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी,किसानों में आक्रोश

कन्दवा(चन्दौली)। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले नहरों में टेल तक पानी की मांग को लेकर असना में किसान नेता रविंद्रनाथ सिंह उर्फ मुन्ना फकीर का चल रहा आमरण अनशन शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा।

किसान युवा विकास मंच के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह मंटू व अरुण सिंह ने धरनास्थल पर पहुंच कर धरना को धार दिया। वहीं किसानों का धरना और आमरण अनशन समाप्त कराने के लिए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश चंद्र आजाद व अन्य विभागीय अधिकारी असना पहुंचे और धरना समाप्त करने के लिए किसानों को काफी मनाया, लेकिन किसान पानी पहुंचे बिना धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हुए और सांसद विधायक का पुतला दहन पर अडिग रहे। वहीं चार दिन बाद भी आमरण अनशन पर बैठे किसान की जांच के लिए किसी चिकित्सक के न पहुंचने पर किसानों में काफी आक्रोश है।
चौथे दिन के धरने में भाकियू भानु के मण्डल अध्यक्ष सन्तविलास सिंह ने कहा कि चार दिन से धरना व आमरण अनशन के बाद भी अब तक नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंचा है। इसलिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हम सांसद विधायक का पुतला फूंकने को तैयार हैं। किसान युवा विकास मंच के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह मंटू ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गम्भीर नहीं है। जिससे टेल के किसानों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।कहा कि इस सरकार में अधिकारी -कर्मचारी कामचोर हो गए हैं जिससे किसान परेशान हैं। अरुण सिंह ने कहा कि पानी के अभाव में किसानों की फसल बर्बाद होने की कगार पर है। इस मौके पर बलिराम सिंह, राम अवतार यादव, महावीर सिंह, राज बहादुर यादव, बृजकिशोर सिंह, झुनखुन बिन्द आदि रहे। अध्यक्षता सुमन्त सिंह अन्ना व संचालन धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।