गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में चिट्ठी लेने से इंकार करने पर एक युवक ने युवती पर फावड़े से हमला कर दिया। इस घटना में युवती को कमर, हाथ और सिर पर चोटें आईं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
युवती की मां ने करंडा थाने में तहरीर देकर आरोप लगया कि उनकी बेटी को गांव का युवक आनंद चिट्ठी देने की कोशिश कर रहा था। जब बेटी ने चिट्ठी लेने से मना किया, तो नाराज होकर युवक ने फावड़े के वट से उस पर हमला कर दिया। शिकायत करने पर युवक ने मां को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।