
Ghazipur
पत्नी को रहते हुए पति का अपने भाभी में ज्यादा दिलचस्पी तो वहीं पति का भाई भी करता है अश्लील हरकत और विरोध करने पर दोनों करते हैं मारपीट। ऐसा ही मामला सादात थाना क्षेत्र के एक गांव से आया है। जहां पर पीड़िता ने अपने पति और जेठ सहित कुल 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। उसके अनुसार उसकी शादी के बाद से ही उसे और दहेज के लिए परेशान किया जा रहा है । और दहेज की पूर्ति न करने पर उसका पति अपने भाभी के साथ ही समय बीताता है और कई बार उसने आपत्तिजनक स्थिति में भी देखा । जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट हुई और जब उसका पति से संबंध अच्छा नहीं रहा तो इसका फायदा उसके पति के बड़े भाई ने भी उठाना चाहा और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा।
मामला सादात थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां की एक विवाहिता की शादी 25 मई 2021 को को हुई थी। और उस वक्त विवाहिता के परिवार के लोगों ने सामर्थ अनुसार दहेज के रूप में नगदी और सामान और घरेलू उपकरण व अन्य जेवरात भी दिए थे। लेकिन शादी के बाद भी ससुराल के लोगों का दिए हुए दहेज से मन नहीं भर रहा था । जिसके चलते विवाहिता को आए दिन परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा ताने देने का काम किया जा रहा था। क्योंकि विवाहिता का पति नेवी में काम करता था और उसके अनुसार परिवार वालों को चार पहिया गाड़ी दहेज में और बिरादरी के अनुसार भैंस या गाय मिलना चाहिए लेकिन यह सब नहीं मिला था।
जिसको लेकर पहले तो ताने दिया गया और उसके बाद धीरे-धीरे मामला गाली गलौज और मारपीट तक पर आ गया। जिसको लेकर विवाहिता ने मायके वालों से सारी बातें बताई। इस दौरान धीरे-धीरे उसके पति का विवाहिता के प्रति आकर्षण कम हो गया और अपनी भाभी के प्रति उसका आकर्षण ज्यादा रहा। जिसको लेकर विवाहिता ने अपने पति को उसके भाभी के साथ उसके कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में कई बार देखा था। और जिसकी शिकायत करने पर उसके साथ गाली गुप्ता और मारपीट भी की गई थी इसके बाद वह अपने मायके चली आई थी।
वही एक बार फिर से लोगों के समझाने बुझाने पर फरवरी 2024 में वह विदा होकर ससुराल गई तब उसके पति के बड़े भाई ने पति-पत्नी के संबंध में दरार का फायदा उठाते हुए उसके कमरे में घुस गया । और उसके साथ अश्लील हरकत भी करने लगा । विरोध करने पर विवाहिता को गाली गुप्ता और मारपीट भी किया गया और उसके बाद उसके सारे जेवरात कपड़े आदि छीनकर उसे घर से निकाल दिया गया। इसके बाद वह किसी तरह अपने मायके पहुंची और पूरी कहानी अपने परिवार के लोगों को बताइए।
वहीं कई महीना भी जाने के बाद भी ससुराल के लोगों ने कभी भी विवाहिता की खोज खबर नहीं ली। जिसके चलते विवाहिता अपने मायके में कुंठित भावना से रहने को मजबूर थी। जिसको लेकर कई बार उसने अपनी जीवन समाप्त करने का भी प्रयास करने की भावना आई थी। लेकिन मामला किसी तरह बन जाने को लेकर उसने महिला प्रकोष्ठ में जनवरी 2025 में आवेदन दिया। लेकिन उसके आवेदन पर कोई कार्रवाई जब नहीं हुई तब उसने ससुराल पक्ष के पति सहित 10 लोगों पर धारा 498 ए, 323 ,504 ,354 के साथ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत धारा 3 और धारा 4 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस भी मुकदमा दर्ज कर आगे के तफशीष में जुट गई है।