गाजीपुर के जमानियां नगर पालिका परिषद के कर्मियों की इंतजार की घड़ी खत्म हुई। अब समस्याओं का समाधान किया जाएगा क्यों की नगर पालिका परिषद के नवागत अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार का मंगलवार को पालिका चेयरमैन व कर्मचारियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। नए ईओ ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर नगर की समस्याओं को लेकर चर्चा भी की। कुशी नगर से स्थानांतरण हुए, पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार नगर पालिका परिषद जमानियां पर तैनाती हुई। मंगलवार को चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता तथा नगर पालिका परिषद के माला पहनाकर कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के मीटिंग हाल में हुई बैठक में अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने ठंड की मौसम को देखते हुए पालिका कर्मचारियों से कहा कि नगर में जलभराव एक बड़ी समस्या होगी। इसलिए ऐसे स्थानों को चिह्नित कर वहां जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। बंद पड़े नालों की पुलिया को भी जल्द खुलवाया जाएगा। इस दौरान पालिका कर्मियों ने ईओ को गुलदस्ता भेंटकर भव्य स्वागत किया। साथ ही अधिशासी अधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके विजय शंकर राय, विजय शंकर शर्मा, सत्येंद्र कुमार आदि पालिका कर्मी मौजूद रहे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024