गाजीपुर । एडिशनल सीएमओ का ड्राइवर बनकर मेडिकल स्टोर से वसूली करते हुए मरदह के कंसहरी निवासी अरविंद कुमार सिंह को पुलिस ने दबोच लिया। इसके पास एक फर्जी प्रेस कार्ड भी बरामद हुआ। नायकडीह बाजार के मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति कई बार बाजार से वसूली करने पहुंचा था। वह लोगों को जांच कराने के नाम पर डरा धमकाकर पैसे वसूल लेता था। कहता था कि अगर पैसे नहीं दोगे तो इसके शिकायत ऊपर अधिकारियों से कर दूंगा। वह जांच करेंगे और तुम फस जाओगे। जिससे डर कर मेडिकल संचालक उसे पैसे दे देते थे। बार-बार पहुंचने पर लोगों को शक हुआ और पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस में जब उसे गिरफ्तार किया तो वह पत्रकारिता का धौंस जमने लगा। पूछताछ करने पर वह टूट गया और बताया कि एसीएमओ का ड्राइवर बनाकर क्षेत्र के लोगों को डरा धमकाकर पैसे की वसूली करता है। नायकडीह के नारायण चंद्र ने उसके खिलाफ दी। पुलिस ने उसके पास से कुछ नकदी भी बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित का चालान कर दिया गया है।