गाजीपुर के जमानियां नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जैसी सुविधा मुहैया कराने के लिए शासन स्तर से लेकर विभागीय स्तर पर कार्यवाही कार्यवाही होनी चाहिए। इस लिए की नजर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से सबसे ज्यादा इलाज कराने पहुंचते है। मरीज लेकिन यह सबकुछ होते हुए भी उच्चाधिकारी सुविधा मुहैया कराने के लिए तैयार नहीं होते। जिसके चलते केंद्र पर आक्सीजन ना होने के कारण मरीजों एवं अभिभावकों को इधर उधर भटकना पड़ता है। या फिर मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है। सिर्फ इस केंद्र पर सर्दी जुखाम, बुखार, मरहम पट्टी के अलावा और किसी तरफ की इलाज के लिए मुक्कमल व्यवस्था नही है। बताया जाता है। की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से संबंध कर दिया जाए तो इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सभी तरह की सुविधा मिल सकता है। बता दें कि नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन 100 से लेकर 150 मरीज पहुंचकर अपना उपचार कराते है। लेकिन आक्सीजन जैसी समस्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर नही है।नेसार अहमद वारसी, त्रिलोकी नाथ चौधरी, सनोहर निषाद, शेषनाथ चौधरी, नेहाल खान, शहजाद अली वारसी, निशाद खान, अंतराष्ट्रीय मनवा शिकार के नगर अध्यक्ष इजहार खान, रेहान सिद्दीकी आदि लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर प्राथमिक स्वास्थ्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधा मुहैया कराने की मांग किया। लोगों ने बताया कि अस्पताल में इस समय बुखार, सर्दी, जुखाम के अलावा जख्मी मरीजों का सिर्फ मरहम पट्टी के सिवा अन्य किसी तरह की इलाज नही किया जाता। जब की सबसे अधिक मरीज अपने अभिभावकों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचते है। इस लिए इस केंद्र पर आक्सीजन के अलावा अन्य महिला पुरुष चिकित्सकों की तैनाती किया जाए। इस बाबत केंद्र चिकित्सक प्रभारी डा, रवि रंजन ने बताया कि अगर शासन और विभागीय स्तर पर पूरी सुविधा की व्यवस्था किया जाए। तो मरीजों को रेफर करना बन्द हो जाएगा।