नगर पालिका की साफ सफाई का बारिश ने खोली पोल

नगर पालिका की साफ सफाई का बारिश ने खोली पोल

जमानियाँ। शनिवार की दोपहर हुई एक घंटे की बारिश ने स्थानीय नगरपालिका की साफ-सफाई के दावे को खोखला साबित कर दिया। नगर के सभी नाले उफान मारने लगे और मुख्य सड़क नदी में तब्दील हो गया। सड़क पर तीब्रता से पानी बहने के कारण राहगीर जहाँ तहाँ दुबक गये।

नगर पालिका साफ-सफाई के लिए प्रतिमाह 21 लाख रुपये खर्च करती है लेकिन हालत जस का तस बना हुआ है। नगर के 25 वार्डों की साफ सफाई के लिए कुल 92 सफाई कर्मी तैनात हैं जिसमें से 21 सरकारी तथा 49 संविदा कर्मी है। साफ-सफाई ब्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नपा द्वारा आउटसोर्सिंग से 22 सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है। नगर क्षेत्र में एक बड़ा नाला व 28  मध्यम नाले हैं जिनकी लम्बाई करीब 20 किलोमीटर है। इसकी साफ-सफाई के लिए कर्मियों पर मोटी रकम खर्च की जाती है। बारिश होते ही बेहतर साफ – सफाई का दंभ भरने वाली नगर पालिका की पोल खुल गई। बारिश होने से जल जमाव नगर पालिका गेट सहित डाकखाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र‚ पशु अस्पताल‚ तहसील परिसर, विकास खंड, राजपुर, हरपुर मोहल्ला, स्टेशन बाजार आदि जगहों पर हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अब्दुल सब्बुर ने बताया कि नियमित रूप से नगर में साफ सफाई कराई जा रही है।