उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त किया धरना

उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त किया धरना

जमानियां। नगर पालिका क्षेत्र के पशु चिकित्सालय में बनाये गये अस्थायी गौवंश आश्रय केंद्र में पशु के साथ क्रूरता एवं गौवंश केंद्र प्रभारी सहित नपा अध्यक्ष,अधिशासी अधिकारी के ऊपर कारवाई की मांग को लेकर क्रमिक धरना पर बैठे मनोनीत सभासद जय प्रकाश गुप्ता का धरना नौवां दिन शुक्रवार को एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह के आश्वशन पर समाप्त हुआ।

मनोनीत सभासद ने जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी को सौंप कर अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल प्रभारी के स्थांतरण की मांग की।
मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता का आरोप है कि कस्बा बाजार स्थित पशु अस्पताल में नपा द्वारा बनाये गये अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल में गो वंशो के साथ क्रूरता‚ लापरवाही सहित उनके मौत की सूचना व वीडियो उपलब्ध कराने के बाद भी प्रशासन कोई कारवाई नहीं कर रहा है। आरोप लगाया कि इस कार्य में नगर पालिका अध्यक्ष ,अधिशासी अधिकारी एवं आश्रय केंद्र प्रभारी संलिप्त है। उन्होंने मांग पत्र पर उपजिलाधिकारी द्वारा छह सदस्यीय टीम भी गठित किया गया था लेकिन जांच में क्या हुआ इसका कुछ पता नहीं चला। जो तहसील प्रशासन के लापरवाही को साफ उजागर कर रहा है। लगातर नौवे दिन क्रमिक धरना पर बैठने के बाद उपजिलाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और मांग पत्र पर जांच कर कारवाई करने का आश्वशन दिया। जिसके बाद मनोनीत सभासद ने धरना को समाप्त किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलदारनगर गोपाल वर्मा‚ महामंत्री दिनेश अकेला, उदय शंकर वर्मा, संतोष कुमार, मो कलीम, संजीत यादव, मुन्नू खाँ, राजेश गुप्ता, विशाल वर्मा, राजू यादव‚ राम चंदर‚ रविकांत‚ ललिता, गायत्री देवी आदि रहे।