अखिल भारतीय गोड़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का असामयिक निधन

अखिल भारतीय गोड़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का असामयिक निधन

मरदह(गाजीपुर)। अखिल भारतीय गोड़ महासभा के प्रदेश व जिला अध्‍यक्ष डां रामनाथ गोड़ 78 वर्षीय का राजधानी में हार्टअटैक से सोमवार को निधन हो गया।

मालूम हो कि स्व.डां पिछले एक महीने से मऊ,वाराणसी सहित शनिवार से राजधानी के गोमती नगर स्थित मेहू हास्पिटल में इलाज चल रहा था जहाँ सोमवार की देर रात को उन्होने अंतिम सांस ली और निधन हो गया। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में जहां कोलाहल मच गया वहीं दूसरी ओर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्व.डां. का पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह पैतृक आवास हैदरगंज पहुँचा जहाँ पहले से मौजूद हजारों लोगों ने दलीय सीमा तोड़ कर श्रधांजलि अर्पित किया। वहीं पुत्र अगरजीत गोड़, रामप्रवेश गोड़, बृजेश गोड़, अजय गोड़, पत्नी विमला देवी, पुत्री सरिता देवी, पिकी कुमारी का रो रो कर बुरा हाल था यह सब देख कर सभी की आंखें डबडबा गई। रामनाथ गोड़ के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए विधायक डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि गाजीपुर एक महान नेता को खो दिया है जो आजीवन पिछड़ों और दलितों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी। एक छोटे से गांव हैदरगंज में पैदा होकर क्षेत्र के लोगों में अपने सेवा के बल पर अपने कर्तव्यों का पालन सच्चे मन से किया, अपने सरल स्वभाव मृदुभाषी अति मिलनसार गुणवत्ता एवं गरीबों के इलाज के लिए अपने जीवन को न्योछावर करने वाले डां साहब बहुत याद आयेंगे। विधायक ने बताया कि गोड़ जाति के प्रमाण पत्र के विषय पर स्‍व.रामनाथ गोड़ और पूर्व मंत्री स्‍व.कैलाश यादव ने एक मंच से आंदोलन किया था। उन्‍होने कहा कि स्‍व.रामनाथ गोड़ के बताये हुए रास्‍ते पर चलना ही उनके प्रति सच्‍ची श्रद्धांजलि बताई। स्व.डां का अंतिम संस्कार शहर के श्मशान घाट पर किया गया मुखाग्नि इनके छोटे पुत्र अगरजीत गोड़ ने दिया शोकाकुल परिजनों में अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ चले गए। श्रद्धांजलि देने वालों में अखिल भारत वर्षीय गोड़ महासभा के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों सहित गिरीशचन्द गोड़, अनिल गोड़, पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव, रामवृक्ष यादव, विनोद यादव, नकुल यादव, श्यामदेव यादव, प्रधान उदयभान राजभर, सीताराम यादव, रामबहादुर यादव, सुरेशचन्द्र यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम, अवधेश यादव, शिवबालक यादव, राजीव यादव राजू, रामकरन यादव, योगेश यादव, राजेश गुप्ता, अवधेश राजभर सहित हजारों लोग मौजूद रहे।