गाजीपुर। कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के रजदेपुर चौकी क्षेत्र के पुरैनिया पोखरे में लापता युवक का शव मिला। इस बाबत में रजदेपुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि गौरव बिंद पुत्र रामनिवास बिंद उर्फ 20 वर्ष जो पिछले 24 मार्च से लापता था, उसका शव गुरुवार की सुबह पुरैनिया पोखरे में उतराया हुआ मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई होगी।