आग लगने से मची अफरा तफरी

आग लगने से मची अफरा तफरी

ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित पटखौलिया वार्ड नम्बर 5 स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान के बगल में रखी पुआल की बोझ में अगलगी के कारण लगभग 40 से 50 हजार की पुआल जलकर राख बन गयी। गीता देवी पत्नी भरत बिंद, गुलाब चन्द्र, शिव लोचन बिंद, राज कपूर चौहान,सन्तोष चौहान आदि किसानों द्वारा रखी गयी पुआल की बोझ में शनिवार की दोपहर में अचानक आग लग गयी।

पीड़ितो का कहना रहा की पशुओं को खिलाने के लिये पुआल खरीदकर रखा गया था परन्तु शनिवार की दोपहर अचानक पुआल की बोझ से उठते धुंआ को देख आस पास के लोगों की सूचना पर आग बुझाने के लिये पहुंचा गया। तो पहुंचने से पहले ही आग विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसके चलते आग को बुझाने में काफी दिक्कतें उठाने पड़े। गीता देवी ने बताया कि आग की लपट के चलते पास की खेत में लगे 2 विस्वा गेंहू का फसल नष्ट हो गया। अगलगी घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी गयी। परन्तु समय से तहसील कर्मी नही पहुंचे। नायब तहसीलदार राकेश कन्नौजिया ने बताया कि पुआल की बोझ में लगी आग की घटना की सूचना के बाद क्षेत्रीय लेखपाल को जाँच पड़ताल के लिये भेज दिया गया। रिपोर्ट मिलने के बाद विभागीय स्तर पर कार्यवाई की जायेगी।