चोरों ने दो मंदिरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम आभूषण सहित दान पेटी पर किया हाथ साफ

चोरों ने दो मंदिरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम आभूषण सहित दान पेटी पर किया हाथ साफ

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के देवरिया एवं सब्बलपुर खुर्द गांव स्थित दुर्गा मंदिर में शुक्रवार की देर रात चोरी हो गई। शनिवार की सुबह घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। 
देवरिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी विजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 8 बजे प्रतिदिन की भांति पूजा अर्चना कर मंदिर का पट बंद कर अपने घर गांव में चले गए। शनिवार की सुबह जब ग्रामीण मंदिर पर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा है। जिस पर मंदिर के पुजारी को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुजारी मौके पर पहुंचे तो स्थिति देख अवाक रह गए। उन्होंने बताया कि माता के आंखों में जड़ी सोने की आंख‚ सोने की बिंदी‚ सोने का मनटीका‚ सोने की दो नथुनी‚ दो चांदी का मुकुट‚ इन्वर्टर बैटरी‚ माइक्रो फोन मशीन सहित दानपेटी के ताला को तोड़कर उसमें से पैसा चुरा लिया। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रविन्द्र सिरोही ने हमराहियों के साथ मौका मुआयना किया और पुजारी सहित लोगों से पूछताछ की। वही सब्बलपुर खुर्द गांव में स्थित दुर्गा मंदिर में भी चोरो ने प्रतिमा पर चडे आभूषण पर हाथ साफ कर दिया और नौ दो ग्यारह हो गए। चोरी की हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुजारी के साथ देवरिया चौकी पर प्रभारी को चोरी का प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज करने सहित चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। इस संबंध प्रभारी निरीक्षक आशेषनाथ सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच की जा रही है।