वीर अब्दुल हमीद सेतु से ट्रैक्टर-ट्राली को शर्तो के आधार पर मिली अनुमति

वीर अब्दुल हमीद सेतु से ट्रैक्टर-ट्राली को शर्तो के आधार पर मिली अनुमति

गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे को समय सीमा के भीतर पूर्ण कराये जाने को दृष्टिगत रखते हुए परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, वाराणसी से अब्दुल हमीद सेतु से ट्रैक्टर-ट्राली से निर्माण सामग्री के ढुलाई के सम्बन्ध के सम्बन्ध में आख्या प्राप्त की गयी।

तत्क्रम में परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, वाराणसी ने वीर अव्दुल हमीद सेतु से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण हेतु ट्रैक्टर-ट्राली जिसकी साईज 10X6X2 कुल वाल्यूम 120 सी.एफ.टी तक आवागमन हेतु अनुमति दी गयी है। इसके अतिरिक्त भारी वाहनों (ट्रकों,बसों आदि )को आवागमन पूर्व की भॉति अग्रिम आदेश तक पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।