गाज़ीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव के समीप ताड़ीघाट बारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की रात लगभग 1:00 बजे गाजीपुर से आ रही एक ट्रेलर 33000 वोल्ट के बिजली के खंभे से टकरा गई ।
बता दें कि उस समय विद्युत आपूर्ति शुरू रहने के कारण ट्रक में आग लग गई जिससे कि वह ट्रक बुरी तरह से जलकर राख हो गया , आग लगने के कारण दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन 2 घंटे बाद जब ट्रक में आग कम हुई तब जाकर कही वाहनों का संचालन शुरू हुआ । वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक गाजीपुर के शहबाज कुली का है और वह बालू लाने के लिए बिहार जा रहा था कि करहिया गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के पास बिजली के खंबे से अवहीं ड्राइवर और खलासी ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई ।
बता दें कि ट्रक के टकराने से रात्रि 1:00 बजे से ही कई क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई रात्रि 1:00 बजे से ही क्षेत्र के कई गांव में अंधेरा छाया रहा , वहीं सुबह 11:00 बजे तक विद्युत कर्मचारी ट्रक के हटने का इंतजार करते रहे ।