योजना के क्रियान्वयन हेतु दिया जायेगा प्रशिक्षण

जमानियां समाचार

गाजीपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) /जिला प्रबन्धक रामविलास यादव गाजीपुर ने बताया है कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पी0एम0ए0जी0वाई0) अन्तर्गत नवीन चयनित 54 ग्रामों के जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु ‘‘एग्रीकल्चरल फाइनेंस कारपोरेशन इण्डिया लि0‘‘(एम0एफ0सी0) को नामित किया गया है

जनपद स्तर पर 07 एवं 08.09.2020 को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बन्धित चयनित ग्रामो के सचिव/ग्राम प्रधान तथा सम्बन्धित ग्राम के अनुसुचित जाति के सदस्यो/सचिव को निर्धारित तिथि एवं समय पर सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में 07.09.2020 व 08.09.2020 को 2 चरणों में समय प्रथम चरण प्रातः 09ः45 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तक, द्वितीय चरण दोपहर 01ः45 बजे से सायं 05ः30 बजे तक होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जायेगा।