नगर में जलजमाव की समस्या से परेशान सभासद ने उपजिलाधिकारी को दिया पत्र

नगर में जलजमाव की समस्या से परेशान सभासद ने उपजिलाधिकारी को दिया पत्र

जमानिया। क्षेत्र के स्टेशन बाजार में पानी निकासी की समस्या को लेकर वार्ड के सभासद ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप कर 15 दिनों में पानी निकासी की समस्या समाप्त न होने पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही।
सभासद सुरेन्द्र चौधरी का कहना है कि वार्ड के आदर्श बालिका विद्यालय के पास स्टेशन जाने के मुख्य बाजार के रास्ते में जलजमाव हो रहा है। जिससे स्कूली बच्चों को नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इतना ही नहीं स्कूल के बच्चे जूता एवं चप्पल खराब न हो इसके लिए हाथ में लेकर गंदे पानी से गुजरते है। उनका कहना है कि नगर पालिका परिषद से जन सूचना भी मांगी रही है लेकिन आधी अधूरी दिया गया। उन्होने उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर चेताया कि यदि 15 दिनों में पानी निकासी की समस्या का ठोस समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिस पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का समाधान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से वार्ता कर कराया जाएगा।