बारह महीने हरियाली से किसानों की दिशा दशा बदल रही है : डेलना रोज

बारह महीने हरियाली से किसानों की दिशा दशा बदल रही है : डेलना रोज

सुहवल। स्थानीय सुहवल गाँव में आज निजी क्षेत्र की प्रमुख आईटीसी कंम्पनी के द्वारा ई-चौपाल के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को अत्याधुनिक तरीके से खेती, आय में इजाफा, फसलों में होने वाले रोगों से निजात आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही किसानों के खेतों में बोये गये फसलों का कंम्पनी के अधिकारियों ने बारीकी से निरीक्षण कर जायजा भी लिया ।

आयोजित इस गोष्ठी का शुभारंभ कंम्पनी की एसोसिएट मैनेजर डेलना रोज एवं पूर्व प्रमुख अनिल राय बच्चन ने द्वीप प्रज्जवलित करने के साथ ही सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया ।इस अवसर पर किसानों को संम्बोधित करती हुई मुख्य अतिथि आईटीसी कंम्पनी की एसोसिएट मैनेजर डेलना रोज ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कंम्पनी दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि ऐसी गोष्ठियों के पीछे कंम्पनी की यही मंशा है कि कृषि वैज्ञानिकों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के मार्फत किसानों को सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध हो सके ताकि वे लागत में कमी लाकर अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सकें। किसानों का आह्वान किया कि अनुदान पर कृषि यन्त्र को प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण अवश्य करायें। उन्होंने किसानों को यह भी सुझाव दिया कि प्रत्येक फसल से पूर्व मिट्टी की जाॅच अवश्य करायें ताकि आवश्यकतानुसार उर्वरक का उपयोग कर कम कीमत पर अच्छी फसल प्राप्त हो। बारह महीने हरियाली कार्यक्रम का दिख रहा असर साल में तीन-तीन फसल ले रहे किसान पहले साल में बमुश्किल एक से दो फसल लेने वाले गाजीपुर के किसान अब न केवल तीन फसल ले रहे हैं बल्कि अनाज उत्पादन में भी 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है। खेती में ये बदलाव ‘बारह महीने हरियाली’ जैसे कार्यक्रम का नतीजा है।पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल राय बच्चन ने कहा कि ई-स्वास्थ्य चौपाल के माध्यम से महिलाओं के जीवन को खुशहाल बनाया जा रह है। यहां भूमिहीन लोगों को रोजगार देकर भी लाभान्वित किया जा रहा है। कंपनी का उद्देश्य सीमांत और लघु किसानों की ‘बारह महीने हरियाली’ कार्यक्रम से आमदनी बढ़ाकर उन्हें लाभ पहुंचाना है। ई-चौपाल के माध्यम से किसानों को तमाम जानकारी के साथ ही फसल बुआई से लेकर कटाई और बिक्री तक कराई जाती है। कार्यक्रम से लाभान्वित हो रहे ।इस अवसर पर प्रधान सविता राय, रवीन्द्र पांडेय, प्रशांत मिश्रा, यशवंत सिंह, विनोद गुप्ता, अमित पांडेय, प्रभाष राय,नौशाद खां, श्रवण कुमार राय, महेन्द्र यादव, मोहित शुक्ला, सन्तोष, राजेश, कमलनारायण राय, लल्लू राय आदि मौजूद रहे ।