जमानियाँ (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के नईबजार- देवैथा सम्पर्क मार्ग पर गायघाट पुलिया से पहले रविवार की शाम करीब 6:30 बजे सड़क हादसे में दो लोग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया। राहगीरों को सूचना होने पर आनन-फानन में घायलों को नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार अभईपुर ग्राम निवासी संजय सिंह (50) व बृजकिशोर तिवारी भुटेली (55) ग्लैमर बाइक से स्टेशन बाजार से अपने गॉव जा रहे थे कि अचानक नईबजार-देवैथा मार्ग पर सड़क हादसा हो गया तथा दोनों लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। राहगीरों ने दोनों लोगों को घायल अवस्था में सड़क पर तड़पते देख ग्रामीणों को सूचना दिये जिससे ग्रामीण मौके पर पहुँचकर पुलिस को सूचित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसा के कारणों का पता नहीं चल पाया। मृतक संजय सिंह के एक पुत्र व एक पुत्री तथा मृतक बृजकिशोर तिवारी एक पुत्र अपने पीछे छोड़ गये है। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी व परिजनों का रो रोकर कर बुरा हाल हो गया तथा ग्रामीण इस दुःखद घटना से स्तब्ध थे।